बर्ड फ्लूः 19 जनवरी से 26 जनवरी तक लालकिला में पर्यटकों के आने पर पाबंदी
एनिमल हसबैंडरी विभाग ने लाल किले को आम जनता की आवाजाही के लिए बंद करने के निर्देश दिया है। लालकिला घूमने आए पर्यटकों को संक्रमण से बचाने, और बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर, लाल किले में आम लोगों की एंट्री पर 19 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा
नई दिल्ली। बर्ड फ्लू का कहर पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। ताजा मामला दिल्ली के लाल किले से सामने आया है। जहां मृत पाए गए 15 कौओ के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक कौओं की मौत के बाद सैंपल जलधंर और भोपाल भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट में 25 कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।
गौरतलब है कि एनिमल हसबैंडरी विभाग ने लाल किले को आम जनता की आवाजाही के लिए बंद करने के निर्देश दिया है। लालकिला घूमने आए पर्यटकों को संक्रमण से बचाने, और बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर, लाल किले में आम लोगों की एंट्री पर 19 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक लालकिला को हर साल बंद किया जाता है, लेकिन बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद इसे पहले ही बंद कर दिया गया है।