नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया। इस मौके पर एनसीसी के तीनों स्कंधों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने अपने एनसीसी मे बिताए दिनों को भी याद करते हुए एनसीसी कैडेट्स के प्रदर्शन की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एनसीसी में अब पहले की अपेक्षा छात्राएं ज्यादा आ रही हैं। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनसीसी में विस्तार के निर्णय का परिणाम है।
इस मौके पर रक्षा मंत्री ने तीन एनसीसी कैडेट्स और दो एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया। बिहार और झारखंड निदेशालय के एसयूओ प्रशांत कुमार तिवारी और उत्तर प्रदेश निदेशालय के लेफ्टिनेंट कमांडर जितेन्द्र पाल सिंह को रक्षा मंत्री ने पदक देकर सम्मानित किया। साथ ही कर्नाटक और गोवा निदेशालय की एसयूओ श्रीष्मा हेगडे, जम्मू-कश्मीर निदेशालय की कैप्टन शिवानी शर्मा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय के सैयद शाजिद और दिल्ली निदेशालय की सीनियर जीसीआई नीवा सिंह को रक्षा मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।