DESK: पूर्व मध्य रेलवे में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विभिन्न स्टेशनों के लिए पहले से निर्धारित 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा अब और 12 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कराएगा. कुल मिलकार देखा जाए तो पूर्व मध्य रेलवे 58 जोड़ी ट्रेन चला रही है. सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इन सभी 58 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 500 फेरे लगाए जाएंगे.
इससे उम्मीद की जा रही है कि बिहार के विभिन्न जिलों या अन्य राज्य में जाने वाले लोगों की यात्रा अरामदायक हो सकेगी. पूर्व मध्य रेलवे के रास्ते दिल्ली, कोलकाता, देहरादून, अमृतसर, फिरोजपुर, हावड़ा, शालिमार, बढ़नी सहित सिलचर से ट्रेन का परिचालन होगी. जो दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर, सहरसा, कटिहार, नवगछिया बेगूसराय सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी. जिससे बिहार के विभिन्न हिस्सों में आने वाले लोगों को सहुलियत होगी.
इन ट्रेन का होगा परिचालन
04004/04003 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 04004 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल दिनांक 22 एवं 28 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04003 दरभंगा से दिल्ली पूजा स्पेशल 23 एवं 29 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा और दिल्ली के बीच समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
04006/04005 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 04006 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल दिनांक 23.10.2022 को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04005 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 24.10.2022 को दरभंगा से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली और दरभंगा के बीच समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.