DESK : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क किसी न किसी तरह से सुर्खियों में बने रहते हैं. जब वह खबरों में नहीं होते तो उनकी कही हुई बातें लोगों के बीच होती हैं. युवाओं के लिए उनकी ऐसी एक सलाह को आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है. एलन मस्क ने कहा था, “खुद को किसी इंसान, जगह, ऑर्गनाइजेशन या प्रोजेक्ट के साथ मत जोड़िये बल्कि एक मिशन और एक मकसद से जोड़िये. यही तरीका है जिससे आप अपनी ताकत और शांति को बचा सकते हैं.
एलन मस्क अक्सर इस तरह की सलाह आम लोगों को देते रहते हैं. उनकी बहन टोस्का भी अपने भाई के परामर्श के लिए उनकी सराहना करती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मस्क उनसे कहते हैं, “तुम्हें उन लोगों का ध्यान रखना चाहिए जो तुम्हारी कंपनी में निवेश करते हैं क्योंकि तुम उनसे पूरी उम्र के लिए बंध गई हो.
ऐसा काम करें जिसमें कुशल हों
मस्क ने पिछले एक पॉडकास्ट में कहा था कि युवाओं को केवल इसलिए किसी करियर को नहीं चुनना चाहिए कि उससे वे फेमस हो जाएंगे. बकौल मस्क, युवा ऐसा काम चुनें जिसमें वह अच्छे हों और जिसके लिए उनके पास स्किल हो. मस्क कहते हैं कि केवल लीडर कहलाने भर के लिए लीडर मत बनिए. मस्क का मानना है कि कई बार ऐसा होता है कि आप जिन लोगों को लीडर के रूप में देखना चाहते हैं वे लीडर बनना ही नहीं चाहते. मस्क के अनुसार, लोगों जो काम कर रहे हैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और वे तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते जाएंगे. वह कहते हैं, “ऐसा काम ढूंढे जिसमें आपकी रूचि और आपके टैलेंट दोनों मिल जाएं.
कभी नहीं मिली थी नौकरी आज सबसे अमीर शख्स
एलन मस्क ने ग्रेजुएशन के बाद सिलिकॉन वैली में एक इंटरनेट सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन दिया था. लेकिन मस्क का आवेदन अस्वीकार हो गया था. आज मस्क दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं. मस्क की नेटवर्थ 26,340 करोड़ डॉलर है. मस्क इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी के मालिक हैं.