DESK : मुंबई, चार अक्टूबर विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों में लिवाली का जोर रहने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे की मजबूती के साथ 81.51 के भाव पर पहुंच गया। हालांकि मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रहने से रुपये की मजबूती पर थोड़ा असर देखा गया।
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.66 के भाव पर मजबूती के साथ खुला और थोड़ी ही देर में इसने 81.51 रुपये प्रति डॉलर का स्तर भी हासिल कर लिया। पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में रुपये में 31 पैसे की बढ़त देखी गई।
सोमवार को रुपया 42 पैसे की गिरावट के साथ 81.82 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
घरेलू इक्विटी बाजार में बीएसई सेंसेक्स ने कारोबार शुरू होते ही 1,000 से अधिक अंकों की जोरदार छलांग लगाई। इसी तरह एनएसई निफ्टी में भी 300 अंकों से अधिक की तगड़ी बढ़त देखी गई।
इस बीच दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाले डॉलर सूचकांक में 0.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 111.58 पर खिसक गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को भारतीय बाजारों से बड़ी निकासी की थी। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 590.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की।