DESK: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अपनी बेहतरीन अदायगी और गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनकी और यूट्यूब की क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी है. ऐसे में अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो-दो हीरोइनों के साथ रोमांस करते हुए गोद में लिए नजर आ रहे हैं. इनकी पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. इनकी तस्वीर वायरल हो रही है.
एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहे है कि निरहुआ का नया लुक देखने के लिए मिल रहा है. इसमें उनके साथ आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी नजर आ रही हैं. दोनों ही देहाती लुक में नजर आ रही हैं. इसमें इन्हें साथ में काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी ये फिल्म का नाम ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ है. उन्होंने पोस्ट के साथ फिल्म का नाम हैशटैग किया है. लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘बेसब्री से इंतजार है इस फिल्म का’. दूसरे ने लिखा, ‘आप हमेशा दो बीवीयों के बीच फंस जाते हैं’. तीसरे ने लिखा, ‘यहां एक नहीं मिल रहीं और Dinesh bhaiya दो दो लेकर घूम रहें हैं’. चौथे ने लिखा, ‘भइया जी का जलवा है’. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. निरहुआ की पोस्ट को 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
आपको बता दें कि निरहुआ, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी इन दिनों मंजुल ठाकुर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ की शूटिंग आजमगढ़ में की जा रही है. इससे पहले इसका टैंटेटिव नाम ‘प्रोडक्शन 3’ रखा गया था. इसमें इनके अलावा विलेन संजय पांडे लीड रोल प्ले करेंगे.
इसके अलावा अगर काजल राघवानी की फिल्मों की बात की जाए तो हाल ही में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ फिल्म ‘चलते चलते’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, आम्रपाली और निरहुआ की फिल्मों की बात की जाए तो इनकी जोड़ी ‘कलाकंद’ जैसी कई मूवीज में नजर आने वाली है.