CM Nitish Kumar-Tejashwi Yadav

शिक्षा के बदले JDU को वित्त, तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य! नीतीश कैबिनेट का मंत्रालय रेडी…देखिये पूरी सूची

DESK : बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हो गया. 31 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. भाजपा का दामन छोड़ तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन करने वाले नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों ने राजभवन में होने वाले समारोह में शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने सबसे पहले 5 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. आज RJD कोटे से 16, जेडीयू से 11 और कांग्रेस के 2 मंत्रियों ने शपथ ली. तेजस्वी को मिलेगा स्वास्थ्य मंत्रालय, तेज प्रताप के विभाग पर सस्पेंस. वहीं शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ ही देर में मंत्रालयों का बंटवारा भी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आज वह कैबिनेट की बैठक भी लेंगे.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

नीतीश-तेजस्वी कैबिनेट में फाइनल मंत्रियों की लिस्ट

नीतीश [मुख्यमंत्री]- सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन,

तेजस्वी[ उपमुख्यमंत्री]- स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास, ग्रामीण कार्य

तेज प्रताप – वन पर्यावरण
आलोक मेहता- कोपरेटिव
आफाक आलम- पहुपालन
मुरारी गौतम- पंचायती राज
कुमार सर्वजीत- टूरिज्म
विजय चौधरी- वित्त
चंद्रशेखर- शिक्षा
संजय जा- जल संसाधन
बिजेंद्र यादव- ऊर्जा
अशोक चौधरी- भवन निर्माण

मंच पर सबसे पहले विजय कुमार चौधरी, तेज प्रताप यादव, बिजेंद्र यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम को पहले बुलाया गया था.

विजय कुमार चौधरी: JDU से विजय कुमार चौधरी मंत्री बन गए हैं. चौधरी पहले भी पूर्व सरकार में शिक्षा मंत्री थे. बिजेंद्र यादव ने भी शपथ ले ली है. यह सुपौल से विधायक हैं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

आलोक मेहता: आलोक मेहता ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. आलोक उजियारपुर से सासंद और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. आलोक मेहता पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं और यह 7.36 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

तेजप्रताप यादव: इसके अलावा लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. तेज प्रताप 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की है. इसके अलावा उनके पास 2.83 करोड़ की संपत्ति है.

आफाक आलम: कांग्रेस से आफाक आलम मंत्री बन गए हैं. अफाक पुर्णिया जिले की कसबा सीट से विधायक हैं. इनके पास करीब 9 लाख की चल अचल संपत्ति है. वह कसबा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

राजभवन में होने वाले समारोह में एक साथ पांच पांच विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है. दूसरे राउंड में अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र यादव, लेशी सिंह और रामानंद यादव ने शपथ ली है. तीसरे राउंड में फिर पांच विधायकों ने शपथ ली है. इन पांच विधायकों में मदन सहनी, ललित यादव, संजय झा, संतोष सुमन और कुमार सर्वजीत शामिल हैं. चौथे राउंड में फिर पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. शीला मंडल, सुमित सिंह, सुनील कुमार, चंद्रशेखर और समीर महाशेख. पांचवे राउंड में पांच विधायकों को मंच पर बुलाया गया.

इनमें अनीता देवी, सुधाकर सिंह, मो. जमा खान, जितेंद्र राय और जयंत राज शामिल हैं. इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिक सिंह, मुरारी प्रसाद और शहनवाज आलम ने छठे राउंड में मंत्री पद की शपथ ली है. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आरजेडी कोटा के मंत्रियों ने नीतीश को पीएम और तेजस्वी को सीएम बनाने की बात कहने लगे हैं.

आजादी की ७५ वीं वर्षगांठ पर लालकिले पर भव्य आयोजन | रक्षा मंत्री ने फहराया तिरंगा | Aaryaa News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *