Gangasagar Mela 2023: पश्चिम बंगाल के गंगासागर में रविवार की रात को 600 तीर्थयात्रियों की जान पर बन आई. अधिकारियों ने बताया कि कल रात से समुद्र में फंसे करीब 600 तीर्थयात्रियों को बचाया जा रहा है. सभी तीर्थयात्री हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम गंगासागर की ओर जा रहे थे. इसी समय उनकी नाव समुद्र में उठ रही लहरों और घने कोहरे की वजह से काकद्वीप के पास फंस गए.
गंगासागर की हिंदू धर्म में काफी मान्याता है. 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन गंगासागर में डुबकी लगाने की मान्यता है. हर साल देश भर से लाखों लोग मकर संक्रांति पर यहां डुबकी लगाने आते हैं. गंगासागर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में है. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय कोस्ट गार्ड ने फंसे हुए सभी तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए नावें तैनात की हैं.