ISRO Scientist Engineer Bharti 2022: इसरो में नौकरी करने का सपना लाखों उम्मीदवारों का होता है, और वे बेसब्री से इसरो की ओर से निकाली जाने वाली भर्तियों का इंतज़ार करते रहते हैं. अब इसरो ने कैंडिडेट्स को एक और मौक़ा देते हुए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके माध्यम से संस्थान में साइंटिस्ट/इंजीनियर के पद भरे जाने हैं. कैंडिडेट नीचे दी जा रही भर्ती की सभी जानकारी चेक कर समय रहते आवेदन कर लें.
इन पदों पर होगी भर्ती
इसरो ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके अनुसार भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से साइंटिस्ट /इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स के 21, साइंटिस्ट /इंजीनियर मकैनिकल के 33 एवं साइंटिस्ट /इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों के लिए संबंधित विषय में कम से कम 65 फ़ीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार के पास गेट परीक्षा का वैलिड स्कोर कार्ड भी होना चाहिए.
कब से कब तक करें आवेदन
इसरो साइंटिस्ट /इंजीनियर भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन जमा करने के लिए 19 दिसंबर तक का मौका दिया गया है.
कितनी होनी चाहिए आयु
इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 19 दिसंबर 2022 से की जाएगी.
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट apps.ursc.gov.in पर जाना होगा. ध्यान दें कि 29 नवंबर से 19 दिसंबर तक भर्ती के लिए फ़ॉर्म भरा जा सकता है. इसके अलावा भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक apps.ursc.gov.in/CentralBE-2022/advt.jsp पर जाएं और नोटिफिकेशन चेक करें.