DESK : महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजद के नेतृत्व में आयोजित प्रतिरोध मार्च में रविवार को महागठबंधन ने अपनी एकता का परिचय दिया. न सिर्फ राजद बल्कि कांग्रेस और वाम दलों ने नेताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार को जनविरोधी बताते हुए महंगाई- बेरोजगारी पर घेरा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने पटना में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकताओं के साथ पदयात्रा करते हुए प्रतिरोध मार्च को अपना समर्थन दिया.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
प्रतिरोध मार्च में शामिल नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. ‘नरेंद्र मोदी शर्म करो शर्म नहीं तो डूब मरो’, रोको महंगी -बांधों दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम, जो सरकार महंगाई न रोके, वो सरकार निक्कमी है, जो सरकार निक्कमी है वो सरकार बदलनी है. जैसे नारे लगाते और महंगाई-बेरोजगारी के विरोध में पोस्टर लहराते हुए जनकर विरोध जताया गया. इस दौरान महिला प्रदर्शनकारियों ने सिर पर गैस सिलेंडर उठाकर प्रतिरोध मार्च में महंगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया