DESK : अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान उम्मीदवारों के द्वारा कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करने के 14 मामले सामने आए हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शुक्रवार को इन मामलों का पता चला. बताया गया कि उम्मीदवारों ने फर्जी या छेड़छाड़ किए गए एडमिट कार्ड का उपयोग करके भर्ती अभियान में प्रवेश करने का प्रयास किया है.
इस बयान में कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया में सख्त सतर्कता और पारदर्शिता के कारण ये मामले पकड़े जा रहे हैं और ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी. हिसार में अग्निपथ योजना के तहत 12 अगस्त से शुरू हुई भर्ती रैली में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं.
पूरे देश में करीब 23 लाख युवाओं ने इस सैन्य भर्ती योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना पूरे देश में कुल 85 भर्ती रैलियां होंगी. अंबाला रेंज में कुल 8 भर्ती रैली करेंगे, जिसमें से एक महिला के लिए अलग से होगी. फर्स्ट बेच के अभ्यर्थियों का रिटर्न टेस्ट 16 अक्टूबर को किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद इसके विरोध में देशभर के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. दरअसल युवा अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे थे. लेकिन अब हजारों लोग सेना में अग्निवीर की भूमिक निभाने के लिए अग्निपथ योजना भर्ती में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.