नोएडा. गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले तो बिजली विभाग खूब दावा करता है कि इस बार विभाग बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन गर्मियों का मौसम शुरू होते ही विभाग के सभी दाव पावर कट के साथ अंधेरे में खो जाते हैं. अभी गर्मी पड़नी शुरू ही हुई है कि नोएडा में बिजली कटौती से लोग परेशान होने लगे हैं. अभी से दिन भर में घंटों तक बिजली गुल रहने से यह भी अंदेशा सता रहा है कि आने वाले दिनों में क्या होगा!
बिजली विभाग ने नहीं उठाया फोन
सेक्टर-73 में मधुरेंद्र यादव ने बताया मंगलवार को शाम को बिजली कटी तो कुछ देर में वापस आ गई. उसके बाद पांच बजे के आसपास जब फिर कटी तो बहुत देर तक बहाल नहीं हुई. ‘हमने स्थानीय बिजली विभाग के ऑफिस में कई बार फोन किया लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया.’
मधुरेंद्र बताते हैं कि पिछले साल यहां बिजली कटौती और चोरी के मामले में जूनियर इंजीनियर समेत पूरे बिजली विभाग ऑफिस के कर्मचारी सस्पेंड हुए थे. वहीं, इस मामले में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राजीव मोहन से संपर्क किया गया लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया.