Donald Trump On Twitter: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया गया है. रविवार को उन्होंने सार्वजनिक रूप से एक ट्विटर पोल के बाद इसकी जानकारी दी. हालांकि अब पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को ट्विटर पर कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने ट्विटर इस्तेमाल करने से साफ इनकार कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाउंट रिस्टोर हो जाने के बाद एक वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मेरे पास ट्विटर पर आने की कोई वजह नहीं है. मुझे इसका कोई कारण नहीं दिखता है. ट्विटर पर अब बॉट्स और फर्जी अकाउंट भरे पड़े है. मैंने जिन समस्याओं का सामना किया वह अविश्वसनीय थीं.”हालांकि, अपने वक्तव्य में उन्होंने एलन मस्क की प्रशंका भी की, लेकिन साफतौर पर संकेत किया कि वे ट्रूथ सोशल पर बने रहेंगे.
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को एक ट्विटर पोल के बाद रिस्टोर किया है, जिसमें 48 प्रतिशत लोगों ने अकाउंट को दोबारा से बहाल ‘नहीं’ करने के लिए कहा था. मस्क फ्री स्पीच को लेकर काफी मुखर रहे हैं और उनके इस कदम को काफी लोगों ने सराहा है तो काफी लोगों का कहना है कि ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करना एक गलत निर्णय है.
एलन मस्क ने किए कई बदलाव: एलन मस्क ने ट्विटर में आते ही काफी कुछ बदल दिया है. बीते महीने उन्होंने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण किया और एक के बाद एक ऐसे फैसले लिए, जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया. फिरा चाहे वो कंपनी के टॉप मैनेजमेंट को कंपनी से निकालना हो या फिर ट्विटर में बड़े स्तर पर छंटनी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई तरह के बदलाव किए और आने वाले समय में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ट्विटर को लेकर मस्क बेहद गंभीर हैं और यह भी कह चुके हैं कि आने वाले दिनों में ट्विटर कई मूर्ख चीजें करेगा और जो काम करेंगी उन्हें रखा जाएगा वरना बदल दिया जाएगा.