BHU में  Nita Ambani पढ़ाएंगी महिला अध्ययन का पाठ, भेजा गया प्रस्ताव

रिलांयस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी बीएचयू में महिला अध्ययन का पाठ पढ़ाएंगी। बीएचयू के महिला अध्ययन और विकास केंद्र में उन्हें विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।  बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय ने नीता अंबानी को यह प्रस्ताव भेजा है।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने मुंबई विश्वविद्यालय से बीकॉम किया है और उन्हें वर्ष 2014 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कार्यकारी निदेशक बनाया गया।
नीता अंबानी ने वर्ष 2010 में रिलायंस फाउंडेशन का गठन किया था। इस तरह से एक महिला उद्यमी होने के नाते नीता को बीएचयू के महिला अध्ययन और विकास केंद्र में विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।

बता दें कि बनारस सहित पूर्वांचल भर में उनके फाउंडेशन का कोई कार्य अब तक नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में अगर वह  बीएचयू से जुड़ती हैं तो इसके माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश में महिला उद्यम को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। बीएचयू में व्याख्यान के अलावा उनके माध्यम से कार्यशाला और प्रशिक्षण भी दिलावाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *