Chief Minister-Nitish Kumar

नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज ,जानिये कौन-कौन है मंत्री लिस्ट में शामिल

पटना। बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नीतीश सरकार के पहले कैबिनेट का विस्‍तार आज होना है। आज दोपहर 12:30 बजे राजभवन में राज्‍यपाल फागू चौहान नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस बीच एनडीए के दोनों घटक दलों भारतीय जनता पार्टी एवं जनता दल यूनाइटेड ने अपने 17 नए मंत्रियों की लिस्‍ट राज्‍यपाल को सौंप दी है। इसके बाद मंत्रियों की कुल संख्या 31 हो जाएगी।

बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद करीब पौने तीन महीने से कैबिनेट विस्‍तार लटका हुआ था। अंतत: बीजेपी व जेडीयू में इसपर सहमति बनने के बाद मंगलवार को बीजेपी के नौ तथा जेडीयू के आठ नए मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं। इनकी सूची राज्‍यपाल के पास भेजी जा चुकी है।

बीजेपी से  बनाए जा रहे मंत्री

शाहनवाज हुसैन (एमएलसी)

नितिन नवीन (बांकीपुर से एमएलए)

नारायण प्रसाद (नौतन से एमएलए)

सुभाष सिंह (गोपालगंज से एमएलए)

नीरज सिंह बबलू (छातापुर से एमएलए)

प्रमोद कुमार (मोतिहारी से एमएलए)

सम्राट चौधरी (एमएलसी)

आलोक रंजन झा (सहरसा से एमएलए)

जनक राम (दोनों सदनों के सदस्य नहीं हैं)

जेडीयू से बनाए जा रहे मंत्री

लेसी सिंह (धमदाहा से एमएलए)

सुमित सिंह (चकाई से निर्दलीय एमएलए)

संजय झा (एमएलसी)

श्रवण कुमार (नालंदा से एमएलए)

मदन सहनी (बहादुरपुर से एमएलए)

जयंत राज (अमरपुर से एमएलए)

जमां खान (चैनपुर से एमएलए)

सुनील कुमार (भोरे से एमएलए)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *