DESK : सोशल मीडिया में यूट्यूबर बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है। कटारिया के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है, जिसके बाद से कैंट पुलिस बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
कुछ दिनों पहले बॉबी कटारिया नाम के एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वह सड़क में खुले में शराब पीता और दबंगई दिखाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड DGP ने भी कार्यवाही का आदेश दे दिया था। प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए हुए बॉबी कटारिया को तीन बार नोटिस भेजा जिसके जवाब मे कटारिया ने कोई उत्तर नहीं दिया। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से कार्यवाही करते हुए कोर्ट ने बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। वारंट मिलने के बाद देहरादून की हरियाणा और उसके अन्य ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई है।
उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है क्योंकि यह माना जाता है कि यहां कण-कण में देवताओं का वास है, हर वर्ष यहां लाखों पर्यटक उत्तराखंड के हिल स्टेशन में प्राकृतिक सौंदर्य से मनोरंजित होने आते हैं। कुछ ऐसे रसूखदार भी हैं जो प्रदेश में आकर कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाते हैं और हाईवे रोककर शराब पीते नजर आते हैं। पिछले हप्ते एक वीडियों मे बॉबी कटारिया सड़क में खुले में शराब पीता हुआ और दबंगई करता नजर आ रहा था।