अब चारधाम में बनाई रिल तो लगेगा जुर्माना धामी सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

रील का सिलसीला इंटरनेट पर इन दिनो जोरो सोरो से चल रहा है चाहे वो मंन्दिर हो या चर्च या फिर कोई और जगह…….. रील्स आजकल हर जगह बनाई जा रही हैं ऐसे में चारधाम की यात्रा इन दिनों भक्ति का विषय कम बल्कि सोशल मीडिया पर दिखावे की चीज ज्यादा हो गई है. हर दूसरा कंटेंट क्रिएटर रील बनाने के लिए चार धाम की यात्रा पर अपने घर से निकल रहा है, जिसके चलते अनचाही भीड़ देखने को मिल रही है और इसके कारण श्रद्धा-भक्ति के भाव से धाम पर दर्शन करने जा रहे लोगों को भी तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब कभी आप केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम पर पहुंचेंगे तो वहं मौजूद लोगों के हाथ जोड़े हुए कम मोबाइल से वीडियो बनाते हुए ज्यादा दिखेंगे. इसी वजह से राज्य की धामी सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए निर्देश जारी किया है. जिससे अब चार धामों पर रील्स बनाने पर कड़ा जु्र्माना लगाय़ा जाएगा….. बताएंगे आपको क्या है उत्तराखंड सरकार का वो फैंसला जिससे कहा जा रहा है कि इंटरनेट पर सोशल मीडिया क्रियेटर्सों के बीच खलबली सी मची हुई है………

साल 2023 जुलाई में केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने एक लड़की की अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने कि वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गया थी, जिसको लेकर ऑनलाइन बहस भी छिड़ गई थी।

जिस वीडियो में पीले रंग की साड़ी पहने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विशाखा फुलसुंगे मंदिर के बाहर एक घुटने पर बैठकर अंगूठी देकर अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करती नजर आ रही थी। लड़का प्रपोजल स्वीकार कर लेता है, जिसके बाद दोनों गले मिलते हैं। इस घटना के बाद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी ने इस हरकत पर अपनी नाराजगी भी जताई थी।

लेकिन ये मामला नया नही है इससे पहले भी इसी तरह के बहुत मामले सामने आ चुके है इसी तरह का एक और विडियो अक्टूबर 2021 में उज्जैन के महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर वीडियो बनाने वाली एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

दरअसल, महिला ने महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने “रग रग में तू इस तरह समाने लगी” पर डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो पोस्ट करने के अगले दिन ही विरोध के बाद महिला ने धार्मिक भावना को आहत करने के लिए माफी मांग ली थी। लेकिन, उसी के अगले दिन मंदिर के पुजारियों द्वारा महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

उत्तराखंड राज्य के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अब से प्रशासन उन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज करेगा, जो चारधाम यात्रा के बारे में रील बनाकर गलत सूचनाएं या अफवाह फैला रह हैं. उत्तराखंड की मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसे सख्ती से लागू किया जाए.

लेकिन इसी को लेकर अब उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने चारधाम मंन्दिर परीसरो मे मीडिया कंटेट बनाने पर अब कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिये है इसके दौरान उत्तराखंड के चारधाम मंन्दिरो के 50 मीटर के दायरे में रील्स और विडियोग्राफी करते सोसल मीडिया कंटेंट क्रियेटरो पर अब मुकदमे दर्ज किये जायेगें डिजीपी अभिनव कुमार ने शानिवार को सभी जिला प्राभारियों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिये है..

डिजीपी ने कहा कि सरकार कि ओर से चारधाम के मंन्दिर परीसरों के 50 मीटर दुर के दायरे से ही विडियोग्राफी या अन्य सोशल मीडिया कंटेंट बनाने पर प्रतिबंद लगाया गया है आपको बता दे इसका सभी मंन्दिरो के परीसरों मे शक्ती से प्रसाशन द्वारा पालन कराया जा रहा है अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा.. इसी के साथ उन्होनें सोशल मीडिया कि निगरानी के आदेश भी दिये है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, चारोंधामों के परिसर में रील बनाने पर रोक सरकार का सही और व्यावहारिक निर्णय है। उन्होंने यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने को राज्य की आर्थिकी के लिए सुनहरा अवसर बताया।

कहा, यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सबकी सहभागिता बेहद जरूरी है। कहा, सीएम पुष्कर सिंह धामी यात्रा व्यवस्थाओं की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वह ग्राउंड जीरो पर जाकर यात्रियों से फीड बैक ले रहे हैं। यह आमजन और श्रद्धालुओं में उत्साह भरने वाला कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *