लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बेकाबू हालात देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। अब यूपी में दो नहीं, तीन दिन लॉकडाउन लगा रहेगा। पहले ये दो ही दिन यानि कि शनिवार और रविवार के लिए ही था, जो अब एक दिन बढ़ाकर तीन दिन कर दिया गया है। अब सोमवार को भी लॉकडाउन लगा रहेगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में ऑक्सीजन की कमी, बेड की किल्लत और जरूरी दवाओं के अभाव में बीते कई दिनों से कई मरीजों की जान चली गई। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को जमकर फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में नहीं है। डॉक्टरों की कमी है, ऑक्सीजन नहीं है, एल-1, एल-2 हॉस्पिटल नहीं हैं। कागजों पर सब कुछ अच्छा है लेकिन जमीन पर सुविधाओं की भारी किल्लत है, यह बात किसी से छिपी नहीं है।