ओडिशा। राउरकेला स्टील प्लांट की एक इकाई में जहरीली गैस रिसाव के कारण चार श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य तबीयत खराब हो गई। बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा आरएसपी के कोयला रसायन विभाग में बुधवार सुबह हुआ। राउरकेला स्टील प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर सिर्फ चार मजदूर ही मौजूद थे, जिनकी मौत हुई है।
बता दें कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस आरएसपी का संचालन करती है।
आरएसपी के अधिकारियों के अनुसार संविदा पर रखे गए चार कर्मचारियों को सुबह नौ बजे कुछ परेशानी होने लगी, जिसके बाद उन्हें संयंत्र के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में इस्पात जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
Odisha: Four people dead, six people fall ill due to toxic gas leakage from a unit at Rourkela Steel Plant pic.twitter.com/TkRNSwsMOK
— ANI (@ANI) January 6, 2021
“>
वहीं, दूसरी तरफ राउर केला की घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राउरकेला स्टील प्लांट में गैस लीक होने के चलते हुई मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सांत्वना है और जो अस्पताल में भर्ती हैं उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।
Deeply saddened to know about the tragic loss of lives in the gas leak incident at Rourkela Steel Plant. My thoughts and prayers are with bereaved families in the hour of grief and pray for the speedy recovery of those who are hospitalised.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) January 6, 2021
“>