ओडिशा में कोरोना को लेकर कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को इस बार बिना परीक्षा के ही क्लास प्रमोशन प्रदान किया जाएगा। नए सत्र की शुरुआत जून महीने से हो सकती है। यह जानकारी विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने शनिवार को दी है।
विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधिवत निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन यह एक तरह से तय है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के चलते नियमित रूप से क्लास ना होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हुई है। जिस कराण अब नियमित परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को क्लास प्रमोशन दिया जाएगा।
हालांकि कक्षा नौ के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। जल्द ही इसकी तिथि घोषित कर दी जाएगी। इसके अलाव शिक्षा मंत्री ने कहा कि नया शिक्षा वर्ष अप्रैल महीने से चालू नहीं किया जा सकेगा। इसे जून तक प्रारंभ करने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।