चोरी के शक में युवक को पीट-पीट कर मार डाला, कपड़े उतार कर पेट्रोल के फूएं भी लगाए
शव मिलने पर पुलिस ने मृतक की पहचान करते हुए परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। सिकरोड गांव में आयोजित एक शादी की वर्षगांठ के कार्यक्रम में काम करने आए युवक की पीट पीटकर हत्या हुई है।
युवक और उसके साथियों पर पहले आयोजन के दौरान कैमरा चोरी का आरोप लगा। आरोप है कि मारपीट के दौरान उसे पेट्रोल के फुएं भी दी गई। यह वारदात रात का है।
सुबह शव मिलने पर पुलिस ने मृतक की पहचान करते हुए परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि मृतक की पहचान भट्ठा नंबर पांच के रहने वाले रौनक के रूप में हुई है। उसके भाई शिवा ने पुलिस में शिकायत दी है। आरोप लगाया है कि दर्वेश, सतवीर, नितिश, रूबी और बॉबी ने उसके भाई के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट और एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।