दूसरे दिन 19 जिलों में 41 स्टूडेंट्स एक्सपेल्ड, आज सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गणित विषय की परीक्षा हुई। दो पालियों में परीक्षा ली गयी। बिहार बोर्ड के अनुसार प्रदेश भर के 19 जिलों से 41 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। सबसे ज्यादा सारण और रोहतास जिला से निष्कासन हुआ। सारण से आठ और रोहतास जिला से पांच परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं, मुंगेर और सुपौल से दो-दो फर्जी छात्र पकड़े गये।

पटना जिला की बात करें तो दो परीक्षार्थी निष्कासित हुए। इसमें प्रथम पाली में एक और दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी शामिल थे। ज्ञात हो कि नेत्रहीन परीक्षार्थियों ने गणित विषय के बदले गृह विज्ञान विषय की परीक्षा दी। यह परीक्षा पहली पाली में ली गयी।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस बार परीक्षा में सौ फीसदी प्रश्नों के अतिरिक्त विकल्प दिये गये हैं। इसका फायदा छात्रों को खूब हो रहा है। गणित की परीक्षा में प्रथम पाली में 8, 46,969 और दूसरी पाली में 8,37,497 परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा था। प्रदेश भर में 1525 परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा ली जा रही है। इसमें पटना से 74 परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *