नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन में शुक्रवार को विपक्षी आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नारेबाजी कर महापौर जय प्रकाश का इस्तीफा मांगा। ‘आप’ ने एक दिन पहले ही महापौर जय प्रकाश पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
बता दें कि वार्षिक बजट को मंजूरी देने के लिए शुक्रवार को भाजपा के बहुमत वाले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। हालांकि, विपक्ष के शोर शराबे की बीच ही बजट को मंजूरी दी गई।
इससे पहले ‘आप’ ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि महापौर जय प्रकाश ने गैर कानूनी तरीके से दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) की जमीन पर अवैध कब्जा कर अपना मकान बनाया है। वहीं, महापौर जय प्रकाश ने इन आरोपों को आधारहीन बताकर सिरे से खारिज कर दिया है।
रिपोर्ट- राजीव कुमार तिवारी