Madhya Pradesh : खंडवा में मोहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजियों के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया। घटना खंडवा के शिवाजी चौक क्षेत्र की है। यहां पर ताजिया के आगे चलने वाली भीड़ में एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा था । इसी झंडे को बाद में दूसरे युवक ने फहराते हुए आगे ले गया । लगभग 10-15 मिनट तक यह झंडा फहराया गया, बाद में जुलूस के दौरान ही कुछ लोगों ने इस झंडे को बंद करवाया
खंडवा में शाम को ताजियों का जुलूस निकलना शुरू हुआ जो शांति पूर्वक तरीके से देर रात तक चलता रहा। शाम को फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाला वीडियो वायरल हुआ जो रात में वायरल होते हुए बजरंग दल तक पहुंचा। रात में ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में इसकी शिकायत की और इसे देश विरोधी गतिविधि मानते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की
बजरंग दल की इस शिकायत के बाद तुरंत ही पुलिस हरकत में आई और मामले को संज्ञान में लेते हुए रात में ही दो युवकों को हिरासत में ले लिया। खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने कहा कि इन युवकों से पूछताछ करके माहौल खराब करने वाले लोगों की पहचान की जाएगी। और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।