जिले में बारिश के बाद अब कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है।गोहद इलाके में बेसली नदी में जलस्तर बढ़ने की बजह से एक दर्जन से अधिक गाँवो में बाढ़ जैसे हालत बनते जा रहा है।ऐसे में गोहद ऐंचाया मुख्य मार्ग पर बने रपटा के उपर से पानी तेज़ बहाव में बह रहा है।
https://x.com/AaryaaNewsIndia/status/1810576463176851675
लेकिन वहां से निकलने बाले लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर निकल रहे है।हालांकि कुछ ग्रामीणों के द्वारा रस्सी डाल ऐंचाया रपटा से निकलने बाले लोगो की मदद करने निकलने का प्रयास किया जा रहा।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बात चीत में बताया कि रपटा पर पानी का बहाव तेज़ है।कोई हादसा ना हो इस लिए हम निकलने बाले लोगो की मदद कर उन्हें रास्ते से निकाल रहे।ओर पानी मे तैरना भी आता है।हालांकि पुलिस प्रसाशन के द्वारा आवागमन रोकने के लिए इंतजाम भी किए गए है।उसके बाद भी लोगो का निकलना बंद नही है