नई दिल्ली। नरेला विधानसभा क्षेत्र के स्वर्ण जयंती कॉलोनी में 20 साल से कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया, जिसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि हाल ही में यहां करोड़ों की लागत से बाढ़ नियंत्रण विभाग ने दो नाले बनवाए थे लेकिन, दोनों ही नालों के बहाव का लेवल कॉलोनी की तरफ कर दिया गया था, जिससे कॉलोनी के अंदर पानी भरा हुआ है। इससे लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने बताया कि जब यहां से गुजरते हैं तो गाड़ी चालक तेजी से गाड़ी ले जाते हैं, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं और स्कूल में जाकर डांट खानी पड़ती है।
इसके अलावा स्थानीय लोगों ने बताया कि कालोनी को बसे हुए करीब 21 साल हो गए, यहां पर अब तक तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता भी आए लेकिन, किसी ने भी यहां का विकास करना उचित नहीं समझा।
रिपोर्ट- प्रदीप सिंह उज्जैन