DESK: हाल ही में जापान से ठगी का एक नया और अनोखा मामला सामने आया है। एक शख्स ने रूसी अंतरिक्ष यात्री होने का दावा कर जापानी महिला से 25 लाख रुपये ठग लिये। खबरों के मुताबिक 19 अगस्त से 5 सितंबर के बीच महिला ने उस पुरुष को लगभग 25 लाख रुपये ऑनलाइन भेजे है।
खबर है कि खुद को रूसी अंतरिक्ष यात्री बता एक युवक ने 65 वर्षिय महिला से 25 लाख रुपये लूट लिये। जापान के शिगा प्रान्त की रहने वाली 65 वर्षीय महिला की मुलाकात इस साल जून में इंस्टाग्राम पर उस शख्स से हुयी। उस व्यक्ति की टाइमलाइन अंतरिक्ष की तस्वीरों से भरी पड़ी थी। दोनों ने चैट करके संदेशो शुरू किया और जल्द ही अपनी बातचीत को एक जापानी मैसेजिंग एप्लिकेशन लाइन के माध्यम पर ट्रांसफर कर लिया।
कुछ ही समय बाद व्यक्ति ने महिला से अपने प्यार का इज़हार कर दिया और जापान आकर उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की।फिर कहा वह जापान जाकर उससे शादी करना चाहता है। आगे उसने कहा कि इसमें एक समस्या है कि वह अंतरिक्ष में फंसा हुआ है और उसे पृथ्वी पर लौटने के लिए पैसों की आवश्यकता है। तुम मुझे रॉकेट की लैंडिंग के लिए पैसे देदो जिससे मैं जापान आ सकता हूं। फिर महिला ने उसे 19 अगस्त से 5 सितंबर के बीच कई बार में 25 लाख रुपये दे दिये। जापान की पुलिस ने रोमांस स्कैम रैकेट के तहत केस दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच शुरू कर दी है।