नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से जनता परेशान है। कई राज्यों में पेट्रोल का दाम सौ रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा हो गया है। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 90 रुपये से ज्यादा दाम में बिक रहा है साथ ही डीजल 81 रुपये के ऊपर ही है।
बढ़ते तेल के दामों के बीच पांच राज्यों ने अपने यहां की जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए है। देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच इन पांच राज्यों ने राहत की खबर दी है। राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड और मेघालय हैं ने वैट घटाकर जनता को राहत देने का काम किया है। इन राज्यों में बिक रहा पेट्रोल और डीजल बाकी राज्यों के मुकाबले सस्ता मिल रहा है। इससे जनता को काफी फायदा हो रहा है।