नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभासद पर रूपये गबन करने का आरोप लगा है। आवास के नाम पर सभासद राकेश यादव ने लाभार्थियों से 15-15 हजार रूपये वसूले हैं। लाभार्थियों का आरोप है कि आवास की पहली किस्त आने के बाद दूसरी किस्त के लिए हमसे ब्लैंक चेक पर साइन करवाए गए थे।
PM आवास योजना में धांधलीः सभासद ने दी खुलेआम धमकी, कहा- ‘यहां से लेकर दिल्ली मोदी तक चले जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता’#ViralVideo @Uppolice @myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/ERNrqRMXcf
— Aaryaa News / आर्या न्यूज (@NewsAaryaa) February 24, 2021
दरअसल, सभासद पर आवास योजना के लाभार्थियों का आरोप है कि आवास की दूसरी किस्त दिलाने के लिए सभासद राकेश यादव ने हमसे ब्लैंक चेक पर साइन करवाए, जिसके बाद हमारे खाते से 15 हजार रूपये निकाले गए। वहीं इस पूरे मामले को लेकर लाभार्थियों ने उप जिलाधिकारी प्रशांत तिवारी से शिकायत की। जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच कराने की बात कही। वहीं एसडीएम के आदेश पर अधिकारी लाभार्थी के आवास की जांच करने पहुंचे, जहां सभासद ने धमकी देते हुए लाभार्थियों से कहा- “यहां से लेकर दिल्ली या मोदी तक चले जाइए, मेरा कोई कुछ भी नहीं कर सकता।“
वहीं सभासद की इस धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।