नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने गुजरात में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
इस प्रकार अब गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पास स्थित केवड़िया गांव देशभर से रेलमार्ग से जुड़ गया है। इसी गांव के पास ही महान स्वतंत्रता सेनानी लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है। केवड़िया के लिए ये ट्रेनें वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से रवाना हुई हैं।
इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में शायद पहली बार यह काम हो रहा है। जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक जगह के लिए इतनी ट्रेनों के हरी झंडी दिखाई गई। बता दें कि केवाड़िया ऐसी जगह है जहां देश एक भारत श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।