नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने नए कृषि सुधारों से लेकर कोरोना काल में सरकार उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, इस दौरान विरोध करने को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम ये मानते थे कि हिंदुस्तान की बहुत पुरानी पार्टी कांग्रेस ने करीब-करीब 6 दशक तक शासन किया। लेकिन अब इस पार्टी का ये हाल हो गया है कि पार्टी का राज्यसभा का तबका एकतरफ चलता है और पार्टी का लोकसभा का तबका एकतरफ चलता है। ऐसी ‘Divided’ और ‘Confused पार्टी ना खुद का भला कर सकती है ना ही देश की समस्याओं का समाधान कर सकती है।
पीएम मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब के दौरान कांग्रेस ने वॉकआउट किया। पीएम मोदी ने कहा कि कानून लागू होने के बाद एमएसपी पर खरीद बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत हंगामा किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के फायदे के लिए ही तीनों कृषि कानून बनाए गए हैं।