गुजरात के राजकोट में पीएम मोदी ने रखी एम्स की आधारशिला, कहा- इलाज की आशा लेकर आ रहा है साल 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखी। गुजरात के राज्यपाल, गुजरात के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री इस मौके पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नया साल 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है। भारत में वैक्सीन को लेकर हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं। भारत में बनी वैक्सीन तेजी से हर जरूरी वर्ग तक पहुंचे, इसके लिए कोशिशें अंतिम चरणों में हैं। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भारत की तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुश्किल भरे इस साल ने दिखाया है कि भारत जब एकजुट होता है तो मुश्किल से मुश्किल संकट का सामना वो कितने प्रभावी तरीके से कर सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने एकजुटता के साथ समय पर प्रभावी कदम उठाए, उसी का परिणाम है कि आज हम बहुत बेहतर स्थिति में हैं। जिस देश में 130 करोड़ से ज्यादा लोग हों, घनी आबादी हो, वहां करीब 1 करोड़ लोग इस बीमारी से लड़कर जीत चुके हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मैंने पहले कहा था कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। अब हमारा नया मंत्र है दवाई भी और कड़ाई भी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन आने का मतलब ये नहीं है की लापरवाही बरती जाए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अफवाहें तेजी से फैलती हैं। टीकाकरण शुरू होते ही अफवाहें फैलाई जाएंगी। उन्होंने देशवासियों से अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर बिना जांच के किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *