नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे। इस बात की जानकारी पीएमओ के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे।
बैठक में कोविड-19 वैक्सीन की रणनीति को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की जाएगी। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ प्राथमिकता वाले लोगों के टीकाकरण के बाद जल्द ही पूरी आबादी का टीकाकरण सच्चाई होगी।
यहां राजीव गांधी राजकीय अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में वर्धन ने कहा कि केंद्र ने टीकाकरण के संभावित लाभार्थियों का पता लगाने के लिए नए कोविड-19 मंच की शुरुआत की है और साथ ही उन्हें इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण पत्र भी जारी कर रही है।