ब्रिटेन के पीएम ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, कहा- भारत मेरे दिल के बेहद करीब
इससे पहले भी बोरिस जॉनसन का भारत के प्रति दिखा है प्रेम

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। बोरिस जॉनसन ने भारत को अपने दिल के बेहद करीब बताया।
जॉनसन ने ट्वीट कर कहा कि आज भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं, भारत मेरे दिल के बहुत करीब है।
आज भारत गणतंत्र दिवस मना रहा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं, भारत मेरे दिल के बहुत करीब है: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन pic.twitter.com/ylMG5OeBJI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2021
“> बता दें कि इससे पहले भी बोरिस जॉनसन का भारत के प्रति प्रेम दिखा है। पीएम मोदी से उनकी दोनों देशों के मैत्रीय संबंध को लेकर बातचीत जारी रहती है। वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोरिस जॉनसन भारत आने वाले थे लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को कारण उन्हें भारत का दौरा रद्द कर पड़ा था।