गुजरात में घुसना चाह रहे नक्सली… पीएम मोदी का किस पर निशाना?
युवाओं को हथियार थमाकर उनका भविष्य बर्बाद किया...
DESK: गुजरात के भरूच में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण के बाद कहा कि राज्य में नक्सली नए रूप में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। गुजरात में नक्सलवाद को ना घुसने देने के लिए आदिवासियों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अर्बन नक्सल अब नए रूप में युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि किस तरह कई राज्यों में नक्सलियों ने युवाओं को हथियार थमाकर उनका भविष्य बर्बाद किया। पीएम ने कहा कि अर्बन नक्सलियों के पीछे विदेशी ताकतें हैं।
पीएम मोदी ने बताया कि गुजरात में अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान चेक डैम का एक अभियान शुरू किया था। लेकिन वन मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी। बाद में हमने वन मंत्रालय को ही वह काम दे दिया। और कहा कि आप ही चेक डैम बनाइए, पानी बचाइए और जंगल को ताकत दीजिए। बड़ी मुश्किल से वह काम हो पाया।