DESK: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंPMदौर में चल रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 में हिस्सा लिया । इस दौरान पीएम मोदी ने सम्मेलन में पहुंचे दुनिया भर के भारतवंशियों को संबोधित भी किया ।
पीएम मोदी ने विदेशों में रह रहे भारतीयों को उन देशों में भारत का राष्ट्रदूत बताया । साथ ही कहा कि सभी प्रवासी अपनी माटी को नमन करने आए हैं
पीएम मोदी ने इस सम्मेलन में कहा कि इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है, जो विरासत को समेटे रहता है । कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं।
पीएम ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कहा कि करीब 4 वर्षों बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एक फिर से अपने मूल स्वरूप में हो रहा है। ये सम्मेलन मध्य प्रदेश के उस धरती पर हो रहा है जिसे देश का हृदय क्षेत्र कहा जाता है।
पीएम मोदी ने इस दौरान G20 में भारत की उपलब्धि का जिक्र भी किया । उन्होंने कहा इस वर्ष भारत दुनिया के G20 समूह की अध्यक्षता भी कर रहा है। भारत इस जिम्मेदारी को एक बड़े अवसर के रूप में देख रहा है. हमारे लिए ये दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है।