अभिषेक मनु सिंघवी को बड़ा ‘इनाम’ देने की तैयारी, CM अरविंद केजरीवाल कर रहे प्‍लानिंग, बस फंसा है यह पेच

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल जबसे दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद बाहर आए हैं तभी से वो सुर्खियों में बने हुए हैं. शीर्ष अदालत ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव-2024 में प्रचार करने के लिए यह राहत दी थी लेकिन बाहर आने के बाद से वो दूसरी वजहों से चर्चा में हैं. अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद राष्‍ट्रीय राजनीति के साथ ही आम आदमी पार्टी  के अंदरखाने भी हलचल मची हुई है.

वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अभिषेक मनु सिंघवी ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में सीएम केजरीवाल की पैरवी कर रहे हैं. शीर्ष अदालत में अभिषेक मनु सिंघवी की जोरदार दलीलों के चलते ही स्‍पेशल बेंच ने केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए उन्‍हें अंतरिम जमानत दी है, ताकि वह चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हो सकें. अब सीएम केजरीवाल इसके लिए अभिषेक मनु सिंघवी को बड़ा इनाम देना चाहते हैं.

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल से संसद के उच्‍च सदन से इस्‍तीफा देने के लिए कहा है. ये वहीं स्वाति मालीवाल हैं जिनके साथ अभी केजरीवाल के घर यानि मुख्यमंत्री के घर पर मारपीट की गई थी. स्वाति मालीवाल की पिटाई करने का आरोप अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगा है. इसको लेकर स्वाति मालीवाल के पूर्व पति जय हिंद ने प्रेस कांफ्रेस कर स्वाति मालीवाल की जिंदगी को खतरा बताया है.

अब केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल से उच्च सदन से इस्तीफा देने के लिए कहा है ताकि अभिषेक मनु सिंघवी को आम आदमी पार्टी से उच्च सदन भेजा जा सके. दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने जनवरी में AAP की ओर से राज्‍यसभा सदस्‍यता की शपथ ली थी. एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के माध्‍यम से स्‍वाति मालीवाल को यह संदेशा भिजवाया है. मालीवाल इसी बाबत मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर गई थीं. आरोप है कि वहां केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की.

मालीवाल को पंजाब से राज्‍यसभा में एडजस्‍ट किया जाएगा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्‍वाति मालीवाल को संदेशा भिजवाया गया है कि उनको पंजाब से राज्‍यसभा में भेजा जाएगा. AAP का मानना है कि पंजाब से पार्टी के कोटे से राज्‍यसभा भेजे गए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह उच्‍च सदन से इस्‍तीफा देकर भाजपा ज्‍वाइन कर सकते हैं. ऐसे में स्‍वाति मालीवाल को पंजाब से राज्‍यसभा में एडजस्‍ट किया जाएगा. लेकिन, पार्टी नेताओं का कहना है कि स्‍वाति मालीवाल ने इसे गलत तरीके से ले लिया और उन्‍हें लगा कि पार्टी उन्‍हें किनारे कर रही है. स्‍वाति मालीवाल इसी सिलसिले में सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर गई थीं, जहां उनसे बिभव कुमार ने मारपीट कर दी.

अभिषेक मनु सिंघवी दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मुकदमा लड़ रहे हैं. केजरीवाल का मानना है कि अभिषेक सिंघवी की दलीलों के कारण ही शीर्ष अदालत ने उन्‍हें बड़ी राहत दी है. अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में तर्क दिया था कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कुछ ही दिन के अंदर विपक्ष के एक बड़े नेता को गिरफ्तार कर लिया, जिससे सभी दलों के लिए समान अवसर और समान परिस्थिति नहीं बनी है. लेवल प्‍लेइंग फील्‍ड न होना लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के लिए कतई ठीक नहीं है.

जिस पर ईडी की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों को खारिज करते हुए कहा था कि अपराधी राजनेता चुनाव में प्रचार करने के लिए राहत नहीं मांग सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों को मानते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी. जिसका इनाम अब केजरीवाल अभिषेक मनु सिंघवी को देना चाहते हैं.लेकिन अब स्वाति मालीवाल के साथ जो भी कुछ केजरीवाल के घर पर हुआ उसे लेकर पूरी आम आदमी पार्टी में सन्नाटा छाया है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *