गोरखपुर में शुरू हुई खिचड़ी मेला की तैयारी, महामारी के दौरान बरतनी होगी ये सावधानियां

गोरखपुर में हर साल लोग गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते है। मकर संक्रांती के मोके से श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लग जाती है।बता दें,यह मेला पूरे एक महीने तक लगता है,जहां हर दिन देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु शिरकत और उत्सव का आनंद लेते है।

गोरखपुर महोत्सव 2021 और खिचड़ी मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है, जिसके चलते खिचड़ी मेला स्थल और  महोत्सव स्थल समेत पार्किंग स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

आपको बता दें की महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष और मंडलायुक्त के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया, और मंदिर परिसर में पॉलिथीन का उपयोग को वर्जित करने के आदेश जारी कर दिए गए है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी सभी अहम निर्देश जारी कर दिए गए है, ताकि कोरोना महामारी के बावजूद समारोंह ठीक से हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *