मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की तैयारी, पंजाब के लिए रवाना हुई उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम
यूपी में बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के खास अजीत सिंह की हत्या मुख्तार के गैंग में मची है खलबली
लखनऊ। यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने की तैयारी हो रही है। यूपी पुलिस की टीम सरकार के निर्देश पर पंजाब के लिए रवाना हो गई हैं। गाजीपुर पुलिस की टीम को पंजाब भेजा गया है। दरअसल यूपी में वर्ष 2019 के लोक सभा चुनावों के पहले से ही मुख्तार को पंजाब की रोपड़ जेल भेज दिया गया था। इससे पहले मुख्तार अंसारी यूपी कां बांदा जेल में निरूद्ध चल रहे थे।
यूपी पुलिस मुख्तार को किसी भी कीमत पर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश से कई बार पुलिस टीम पंजाब मुख्तार को लाने गई, लेकिन हर बार मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देकर मुख्तार को यूपी पुलिस को नहीं सौंपा गया। जब रोपड़ जेल पर दबाव बनाया गया, तो जेल अधिकारियों ने मुख्तार की मेडिकल रिपोर्ट यूपी पुलिस को दे दी।
जिसके बाद यूपी सरकार ने मामले में सुप्रीम कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद रोपड़ जेल अधीक्षक को 18 दिसंबर 2020 को एक नोटिस जारी किया गया। अब यूपी सरकार ने इस नोटिस को दिल्ली से लेकर सीधे रोपड़ जेल में हैंड डिलीवरी करवाने की तैयारी की है।