नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। देशवासियों को टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खुद कोरोना का टीका लगवाया। पीएम मोदी ने एम्स में कोवैक्सीन टीके की पहली डोज ली।
प्रधानमंत्री ने ये जानकारी साझा करते हुए देश के चिकित्सकों औऱ वैज्ञानिकों की सराहना की और कहा उन्होंने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में तेज़ी से काम किया है।
प्रधानमंत्री ने उन सभी से कोविड का टीका लगवाने की अपील है, जिनके लिए इस चरण में टीका लगवाने का प्रावधान रखा गया है। पुदुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक दी। पीएम मोदी ने भारत को कोरोना मुक्त बनाने का आह्वान किया।