नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर्स पर चल रहे किसान आंदोलन में अपनी जाव गंवाने वाली नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने रामपुर जा रही प्रियंका वाड्रा गांधी के काफिले में शामिल चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिसके चलते एक बड़ा हदसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई ज्यादा हताहत नहीं हुआ।
उत्तर प्रदेशः रामपुर जा रही प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले की गाड़ियों की हापुड़ रोड पर आपस में टक्कर हो गई। pic.twitter.com/nfNzj0BhNw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2021
मिली जानकारी के मुताबिक प्रिंयका गांधी के काफिले में शामिल अगली कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके बाद पीछे चल रही कार का बैलेंस बिगड़ गया और सामने कार से टकरा गई। बता दें कि आज नवरीत सिंह का अंतिम संस्कार है, जिसमें शामिल होने और परिजनों के साथ दुख बांटने प्रियंका वाड्रा रामपुर जा रही थीं। प्रियंका के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद हैं। प्रियंका NH-24 के रास्ते रामपुर जा रही हैं।
रामपुर: कांग्रेस नेता @priyankagandhi ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान जान गंवाने वाले किसान के परिजनों से की मुलाकात । #Rampur #Congress pic.twitter.com/XgnfT4Es06
— Aaryaa News / आर्या न्यूज (@NewsAaryaa) February 4, 2021
गौरतलब है कि नवरीत सिंह की मौत दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी। नवरीत का ट्रैक्टर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड से टकराने के बाद पलट गया था। ट्रैक्टर हादसे के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था। वीडियो में देखा गया कि आईटीओ के पास पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया। नवरीत इस ट्रैक्टर को खुद चला रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक नवरीत सिंह की मौत दुर्घटना के कारण हुई थी।