रणधीर चंदेल गुना मध्य प्रदेश AIDSO ने NEET परीक्षा सहित तमाम परीक्षाओं में हो रहीं धांधलियों पर रोक लगाने व गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने खिलाफ अयोजित किया धरना प्रदर्शन
छात्र संगठन AIDSO के द्वारा स्थानीय हनुमान चौराहा पर एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक शामिल हुए। छात्र संगठन AIDSO के जिला संयोजक राधेश्याम चंदेल ने बताया कि हाल ही में 4 जून को NEET-UG 2024 के परिणाम आने के बाद ये काफ़ी विवाद का विषय बना हुआ है।
https://x.com/AaryaaNewsIndia/status/1805917477139882313
अंक देने और इन परिणामों की घोषणा में पारदर्शिता पर छात्रों और अभिभावकों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। NTA जो राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा करने वाली एजेंसी है इसकी सत्यनिष्ठा और विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है, जब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे