मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट की चर्चा देश में हर तरफ हो रही है। एक ओर बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के द्वारा इस बजट की सराहना की जा रही है औऱ इसे ऐतिहासिक बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों द्वारा इस बजट का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। INDIA गठबंधन के नेताओं की तरफ से इस बजट को “प्रधानमंत्री की कुर्सी बचाओ” बजट का नाम दिया गया है। वहीं बुधवार को बजट के मामले में आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एनडीए सरकार को घेरा। आप सांसद राघव ने राज्यसभा में सरकार को घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को छोड़कर इस बजट से देश का हर वर्ग निराश है।
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को छोड़कर इस बजट से देश का हर वर्ग निराश
राज्यसभा में चर्चा के दौरान सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली, मध्य प्रदेश, ओडिशा ने अपना सब कुछ बीजेपी को दिया, उन्हें इस बजट में कुछ नहीं दिया गया। लेकिन बिहार और आंध्र प्रदेश राज्य को सब कुछ दे दिया गया। उन्होंने कहा की सी.एम.आई.ई. जैसे इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक इस देश में आय तो नही बढ़ रही लेकिन महंगाई हर साल बढ़ रही है। इंडेक्सेशन छीन कर इस देश के इन्वेस्टर्स को दिया गया, जोकि सबसे बड़ा झटका है। यह छीन कर बीजेपी अब महंगाई पर भी टैक्स ले रही है। सांसद राघव ने कहा कि दिल्ली जिसका शेयर इन टैक्स में काफी ज्यादा है उसे भई इस साल भी कुछ नहीं दिया गया और राज्य के साथ पक्षपात किया गया।