राघव-परिणति ने की फोटो शेयर, हो गए ट्रोल, जानिये वजह ?

विंबलडन: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा बीजेपी-कांग्रेस की रड़ार पर आ गए हैं वो इसलिए क्योंकि उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इन तस्वीरों में राघव अपनी वाइफ परिणति चोपड़ा के साथ विंबल्डन 2024 का फाइनल मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं राघव चड्ढा ने विंबल्डन 2024 मैच के दौरान की सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की यूं तो आमतौर पर इन तस्वीरें से किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए थी. लेकिन शायद वक्त की नजाकत को राघव नहीं भांप पाए एक तो पार्टी पहले ही अदंरूनी कलह और भष्टाचार के तमाम मामलों से झूझ रही है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले के केस में तिहाड़ में बंद हैं पार्टी के कद्दावर नेताओं में दिल्ली के एक्स डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के हेल्थ मीनिस्टर रहे सत्येंद्र जैन भी जेल में है पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वाति मालेवाल कथित मारपीट केस के बाद से पहले ही पार्टी से किनारा कर लिया है.. इन तमाम संकटों के बीच जैसे ही सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की तस्वीरें वायरल हुई तो राधव विपक्ष के निशाने पर वह आ गए और अनेकों सवालों का सिलसिला फिर शुरू हो गया इस बार राघव चड्ढा को लेकर उठ रहे सवालों में क्या कहा जा रहा है उसके बारे में जानने से पहले आप उन तस्वीरों को देख ले जिनके बिहाफ पर सवाल उठाए जा रहे हैं स्क्रीन पर आप राघव चड्ढा और उनकी पत्नी परिणिति चोपड़ा की जो तस्वीरें देख रहे हैं वो तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने राघव पर ये आरोप लगाया है कि वो पार्टी को मुसीबतभरी परिस्थितियों में छोड़कर खुद विदेश में मैच देखने चले गए।

आरोप यह भी लगा कि जो पार्टी खुद को आम आदमी की पार्टी होने का दावा करती उसके नेता लाखों की टिकट लेकर मैच देखने जा रहे हैं राघव चड्ढा को लेकर सिर्फ बीजेपी की तरफ से सवाल नहीं उठाए जा रहे बल्कि इंडिया गठबंधन की साथी पार्टियों के लोगों ने भी उन्हें निशाने पर ले लिया है पहले यूपी बीजेपी के स्टेट आईटी के हेड ने राघव चड्ढा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा राघव चड्ढा जैसा आम आदमी अब 8,50,000 की टिकट खरीदकर मैच भी नहीं देख सकता आंखें इसी दिन के लिए ठीक कराने गया था। दरअसल बीजेपी नेता अपने ट्वीट के बहाने राघव चड्ढा परनिशाना साथ ते हुए उस समय काल का जिक्र कर रहे हैं

जब मार्च के महीने में केजरीवालको कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया था उस दौरान भी राघव चड्ढा देश सेबाहर थे उस समय आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि राघव चड्ढा आंख का ऑपरेशन कराने लंडन गए हैं इसलिए वह केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं दिख रहे हैं उधर कांग्रेस नेता रागनी नायक ने राघव चड्ढा और परिणति चोपड़ा की तस्वीरें शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया उन्होंने कहा 10 लाख की टिकट लेकर विंबल्डन फाइनल देखता हुआ एक आम आदमी हालांकि बाद में रागनी नायक की तरफ से ट्वीट डिलीट कर दिया गया खैर राघव चड्ढा और उनकी पत्नी परणिति चोपड़ा को लेकर भले ही सियासत हो रही है सवाल भी उठ रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं कुछ यूजर्स ने लिखा कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *