नई दिल्ली । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बातचीत शुरू करने को लेकर अब सरकार के सामने अपनी एक शर्त रखी है। उन्होंने कहा है कि हमारे जो किसान जेल में बंद हैं उनके रिहा होने के बाद ही बातचीत होगी।
राकेश टिकैत ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री ने पहल की है और सरकार और हमारे बीच की एक कड़ी बने हैं। इससे किसान की पगड़ी का भी सम्मान रहेगा और देश के प्रधानमंत्री का भी।
वहीं, इससे पहले शनिवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में लगभग सभ पार्टियों ने हिस्सा लिया।
हमारे जो लोग जेल में बंद हैं वो रिहा हो जाएं फिर बातचीत होगी। प्रधानमंत्री ने पहल की है और सरकार और हमारे बीच की एक कड़ी बने हैं। किसान की पगड़ी का भी सम्मान रहेगा और देश के प्रधानमंत्री का भी: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता pic.twitter.com/Jnu0SN9Bcj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2021