रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और आबकारी विबाग की टीम नें 32 लाख रूपये कीमत की शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि जनपद रामपुर में पंचायत चुनाव प्रथम चरण में होने हैं, जिसको लेकर चुनावी प्रक्रिया अपनी चरम सीमा पर है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन मदिरापान और धन के प्रलोभन आदि पर अंकुश लगाकर इन चुनावों को निष्पक्षता के साथ कराने के लिए मुस्तैद है। वहीं, पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम जगह-जगह अपनी पैनी नजरें गड़ाए हैं।
इसी क्रम में रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एक कैंटर को शक के आधार पर कब्जे में लिया गया। कैंटर की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत 32 लाख रूपये बताई जा रही है। फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।