दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों आंदोलन की आड़ में जो हिंसा देखने को मिली उसकी वजह न सिर्फ ये आंदोलन ही शर्मसार हुआ बल्कि देश को भी शर्मसार होना पड़ा। अब इस घटना के दो दिन बाद अधिकतर किसान दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर से वापस घर जाना शुरू हो गए हैं।
माना जा सकता है कि आने वाले एक दो दिनों में दिल्ली के बॉर्डर पहले की ही तरह शांत हो जाएंगे। हालांकि किसानों ने कहा है कि वो अपना आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक की सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती है। जहां तक किसान आंदोलन की बात है तो आपको बता दें कि इस तरह के आंदोलन देश में कई बार हुए। लेकिन ज्यादातर आंदोलन हिंसा की वजह से ही अपने अंजाम तक नहीं पहुंच सके।