रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज ढूंढने पर एक लाख का इनाम
नर्सिंग कॉलेज को ढूंढने वाले को एक लाख का इनाम, एनएसयूआई ने भोपाल के कॉलेज पर घोषित किया इनाम

भोपाल: रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज को ढूंढने वाले को एक लाख का इनाम
एनएसयूआई ने भोपाल के कॉलेज पर घोषित किया इनाम

इंडियन नर्सिंग कॉलेज की लिस्ट में भोपाल का एक कॉलेज उस पते पर रजिस्टर्ड जो भोपाल में है ही नहीं
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार का बयान.
भोपाल में नहीं है हाई कोर्ट या हाई कोर्ट की बेंच.
सीबीआई की दूसरी रिपोर्ट जारी हुई है.
इसमें 80 फीसदी नर्सिंग कॉलेजों में कमियां पाई गई हैं.
सीबीआई ने जिन कॉलेजों को डेफिसिएंट बताया उन्हें इंडियन नर्सिंग कौंसिल ने मान्यता दी.
सीबीआई की नवम्बर 2024 रिपोर्ट में 309 कॉलेज डेफिसिएंट.
नर्सिंग कौंसिल के डिप्टी परजिस्ट्रार चंद्रप्रकाश शुक्ला को मूल विभाग भेजा गया.
इन्हें फर्जीवाड़े मामले में निलंबित करना चाहिए.
लेखापाल राहुल सक्सेना को भी नर्सिंग कौंसिल से हटाया है, निलंबित होना चाहिए.