राजधानी पटना में हाई प्रोफाइल इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड में मामले में एक नया मोड़ उस समय आ गया जब आरोपी रितुराज की पत्नी साक्षी सिन्हा ने पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा और तीन थानेदारों के खिलाफ मुकदमा दायर किया। इसमें शनिवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई।
साक्षी सिन्हा के वकील सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दायर किया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 1 मार्च को होगी। परिवादी साक्षी सिन्हा ने पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा, रामकृष्णा नगर थानेदार रामशंकर सिह, शास्त्रीनगर थानेदार और हवाई अड्डा थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मियों को अभियुक्त बनाया है। इसमें साक्षी सिन्हा ने नामजद अभियुक्तों पर घर से जबर्दस्ती उठा कर ले जाकर थाने में बंद करने, मारपीट कर प्रताड़ित व जख्मी करने, अश्लील हरकत करने और गंदी-गंदी गाली देने का आरोप लगाया है। पति रितुराज से रूपेश की हत्या करने की बात कबूलवाने के लिए उसके समक्ष ही मेरे कपड़े उतरवाने, अश्लील हरकत और डंडा से मारकर जख्मी करने आरोप लगाया है। यह घटना हवाई अड्डा थाने में हुई।
रूपेश हत्याकांड में फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। इस मामले में अब तक तीन आरोपित फरार हैं। तीनों का सुराग नहीं मिल पा रहा है। पुलिस रिमांड पर आये ऋतुराज ने यह खुलासा किया था कि घटना के बाद उसके साथी झारखंड की ओर भागे थे।
इसके बाद पटना पुलिस की एसआईटी ने झारखंड में छापेमारी की। हालांकि वहां आरोपितों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने बिहार के अलग-अलग जगहों में भी छापेमारी की है। गौरतलब है कि ऋतुराज भी घटना के बाद झारखंड की ओर ही भागा था। सूत्रों की मानें तो जल्द ही आरोपितों के वारंट के लिए पुलिस कोर्ट में जा सकती है। इसके बाद आरोपितों के घर फिर कुर्की भी संभव है। सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस को इस बात की जानकारी मिल चुकी है कि ऋतुराज किन लोगों से हथियारों की खरीद-बिक्री करता था। संभव है कि पुलिस टीम वहां जाकर भी पड़ताल करे। इस मामले में पुलिस ऋतुराज के मोबाइल नंबर की पड़ताल भी कर रही है। ज्यादातर बातें ऋतुराज ने वाट्सएप कॉल के जरिये की थी। लिहाजा वाट्सएप कॉल को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा त्रतुराज ने चार लड़कों का नाम भी लिया है। ये सभी उसके करीबी दोस्त हैं। यह भी संभव है कि पटना पुलिस की टीम उसके करीबी दोस्तों से पूछताछ करे।