दाऊद का करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी झारखंड से गिरफ्तार, 24 साल से चल रहा था फरार

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुजरात एटीएस ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के नजदीकी अब्दुल माजिद कुट्टी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल माजिद 24 साल से फरार चल रहा था। माना जा रहा है कि वह दाऊद के कई राज उगल सकता है। फिलहाल, कुट्टी को कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा और इसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी।
एटीएस ने बताया कि कुट्टी केरल का रहने वाला है। वह 1996 में 106 पिस्तौल, 750 कारतूस और लगभग 4 किलोग्राम आरडीएक्स इकट्ठा करने के अपराध में शामिल था। एक वरिष्ठ एटीएस अधिकारी ने बताया, अन्य आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन कुट्टी 24 साल से फरार चल रहा था और झारखंड में छिपा था।
बता दें कि एटीएस को खुफिया सूत्रों से उसके ठिकाने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद एक टीम को झारखंड भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सिंडिकेट की गुजरात और मुंबई में शांति भंग करने की योजना थी और इसलिए उसने इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और आरडीएक्स इकट्ठा किया था। एटीएस अधिकारियों ने कहा, इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों से जब पूछताछ की गई थी, तब कुट्टी का नाम सामने आया। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *